लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस…

Published BySAPNA THAKUR Date Sep 21, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश में हर रोज जहां 200 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 3 से 5 मरीजों की जान भी जा रही है।

प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले 1616 पहुँच गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3637 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 217140 मामले आ चुके हैं। इनमें से 211871 ठीक हो चुके हैं। बिलासपुर जिले में 200, चंबा 38, हमीरपुर 364, कांगड़ा 363, किन्नौर 11, कुल्लू 29, लाहौल-स्पीति 13, मंडी 311, शिमला 174, सिरमौर चार, सोलन 23 और ऊना में 86 एक्टिव मामले हैं।

उधर, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार ने 11 हजार ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार कर लिए हैं। इनमें एक हजार 80 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841