HNN / धर्मशाला
नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 9 में अचानक लकड़ी से बनी एक गौशाला में आग लग गई। गांव के बीच बनी इस गौशाला में जैसे ही आग लगी तो चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया।
बता दें कि इस अग्निकांड से गौशाला के मालिक नवीन कुमार को करीब 40 हजार का नुक्सान हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी गौशाला में पशुओं के लिए सर्दियों में घास की दिक्कत न आए इसलिए सुखी पराली और तूडीं रखी हुई थी, जो जलकर राख हो चुकी है। गनीमत यह रही कि समय रहते अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाल लिया गया। उधर पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।