पेयजल समस्या पर विधायक सख्त, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
राजगढ़
एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में शुक्रवार को पच्छाद विधायक रीना कश्यप की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजगढ़ उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों तथा लंबे समय से लंबित परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक रीना कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य काफी समय से लंबित पड़े हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक सभी लंबित कार्य पूरे होने चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान विधायक ने क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल समस्या का विशेष रूप से संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को पानी की गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए और योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने विधायक रीना कश्यप को पारंपरिक शॉर्ट टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





