लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेत लेकर राजगढ़ जा रहा ट्रक नाहन आईटीआई के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

PARUL | 14 जनवरी 2024 at 5:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ब्रेक फेल होते ही सूझबूझ के साथ पहाड़ी से टकराया ट्रक, दूसरों को दी सुरक्षा

HNN/नाहन

कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर आईटीआई के समीप रविवार को ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक एचपी 71 -8168 कालाअंब से रेत लेकर राजगढ़ जा रहा था। अचानक आईटीआई के समीप एनएच 907 ए पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चालक ने हिम्मत से काम लेते हुए सड़क पर चल रहे भारी ट्रैफिक के बावजूद ट्रक को सूझबूझ के साथ पहाड़ी से टकरा दिया। ट्रक उतराई की तरफ था लिहाजा टक्कर के साथ ही वह पलट भी गया। अच्छी बात तो यह रही कि ट्रक में कोई भी हताहत नहीं हुआ। ट्रक को अंकुश निवासी नाहन चल रहा था। अब यदि चालक अपनी जान पर खेलते हुए ट्रक को पहाड़ी से न टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

चालक की इस सूझबूझ की लोगों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की है। उधर मौके पर गुनूघाट पुलिस के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। बता दें किआईटीआई के समीप मार्ग संकरा होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। साथ लगती नाली को भी खुला रखा गया है जिसमें अक्सर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। ज्यादातर बड़े ट्रक ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

स्थानीय निवासी देवी चंद, देव स्वरूप, सतीश राणा, मनोज प्रभाकर, हरदेव सिंह ठाकुर ने मांग की है कि बनोग कांशीवाला रोड को बड़े वाहनों के लिए खोला जाए और शहर से बड़े वाहनों का आना-जाना बंद किया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]