HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग आख़िरकार 3 दिन बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। बता दें यह मार्ग बड़ोलिया के समीप ब्लास्टिंग के बाद बहाल हुआ है। बता दें 3 दिन पहले यह मार्ग भूस्खलन की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ददाहू दलीप चौहान ने बताया कि बड़ोलिया व गरजड़ा के पास मलबा हटाने के लिए सोमवार को भी 5 जेसीबी मशीन लगाई गई थी। रविवार को जेसीबी मशीन ऑपरेटर के घायल होने से कुछ समय काम बाधित रहा, लेकिन कुछ घंटों बाद उसे दोबारा शुरू कर दिया गया था। वहीं अब मार्ग बहाल होने से सभी लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें प्रदेश में बारिश का दौर चला हुआ है। जिसके चलते भूस्ख़लन का सिलसिला भी जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group