मैसर्स ग्लोबल सेनेटाइजेशन चंबा द्वारा रिकांग पिओ में चार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। साक्षात्कार 11 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय रिकांग पिओ में आयोजित किए जाएंगे।
रिकांग पिओ
चार पदों पर भर्ती प्रक्रिया
भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर, स्टॉफ नर्स और डेटा मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज साथ लाना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वेतनमान और शैक्षणिक योग्यता
मेडिकल ऑफिसर को 60 हजार रुपये, काउंसलर और स्टॉफ नर्स को 20-20 हजार रुपये तथा डेटा मैनेजर को 15 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस, काउंसलर के लिए साइकोलॉजी या सोशियोलॉजी में डिग्री, स्टॉफ नर्स के लिए एएनएम योग्यता और डेटा मैनेजर के लिए स्नातक व कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है।
साक्षात्कार की तिथि और निर्देश
अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार 11 अगस्त को सुबह जिला रोजगार कार्यालय में होंगे। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाणपत्रों के साथ समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group