कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगा हिस्सा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़(सिरमौर)।
सिरमौर जिला और राजगढ़ क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। राजगढ़ स्थित शंकर विद्या निकेतन के छात्र चिराग शर्मा का अंडर-14 छात्र वर्ग की कब्बडी राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चिराग शर्मा का यह चयन न केवल उनके स्कूल के लिए बल्कि पूरे राजगढ़ क्षेत्र के लिए खुशी और सम्मान की बात है।स्कूल प्रबंधन ने बताया कि चिराग शर्मा अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए स्कूल अध्यक्ष वैभव शर्मा ने चिराग शर्मा को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
चिराग के राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर से उनके पिता राजेंद्र कुमार और माता रीना शर्मा सहित पूरे परिवार और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।स्कूल के अध्यक्ष वैभव शर्मा ने इस दौरान चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों और प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने चयनकर्ता एडीपीओ सिरमौर कब्बडी कन्वीनर वीर सिंह ठाकुर, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा, टेक्निकल स्पोर्ट डायरेक्टर एलिमेंट्री हिमाचल प्रदेश कब्बडी कोच पूरन ठाकुर और राकेश कुमार का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि का पूरा श्रेय स्कूल के समस्त अध्यापकों के अथक प्रयास और मार्गदर्शन को भी दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





