लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम का सब-जूनियर कोचिंग कैंप शुरू, ओडिशा में दिखाएंगे दम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश की सब-जूनियर रग्बी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट गई है। चयनित खिलाड़ी 16 से 20 जनवरी तक ओडिशा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नाहन

सेलाकुई में शुरू हुआ राष्ट्रीय कोचिंग कैंप
रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सब-जूनियर रग्बी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बॉयज और गर्ल्स वर्ग का कोचिंग कैंप शुरू कर दिया गया है। यह कैंप 6 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक द स्पाइस होटल के ग्राउंड, सेलाकुई (उत्तराखंड) में आयोजित किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भुवनेश्वर में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
राष्ट्रीय सब-जूनियर रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 जनवरी 2026 तक उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश से 15-15 खिलाड़ियों के बॉयज और गर्ल्स दल का चयन किया गया है, जो प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अनुभवी कोच और फिजियो की देखरेख में प्रशिक्षण
कैंप में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में क्वालिफाइड रेफरी एवं कोच सुधीर कुमार (हिमाचल प्रदेश), खेलो इंडिया कोच संदीप कुमार (पंजाब) तथा मोहिनी मेहरा (पंजाब) फिजियो के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। कैंप का प्रबंधन रूबी चौधरी द्वारा किया जा रहा है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
लड़कों के वर्ग में आर्यन कश्यप, अंकित चौधरी, लक्ष्य चौधरी, अनमोल शर्मा, भावेश, प्राजय, शौर्य शर्मा, वैभव, अक्षित शर्मा, निमेष, परीक्षित, सिद्धार्थ शर्मा, हर्ष, रूपेश शर्मा और आर्यन कंवर का चयन किया गया है।

लड़कियों के वर्ग में दीपिका, स्नेहा, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, श्वेता, चक्षु, समायरा, मानवी शर्मा, इसप्रीत, इमदी नक्षत्रा, इतिका, प्रिया, अंशिका शर्मा और पायल चयनित की गई हैं।

हर सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन
हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सूद और महासचिव विशाल सरिन ने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कैंप में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

द स्पाइस होटल के सहयोग के लिए आभार
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, धर्मेंद्र चौधरी और अन्य सदस्यों ने बताया कि कैंप के आयोजन में द स्पाइस होटल के ऑनर गोयल जी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]