लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शिमला दौरा स्थगित , प्रदेश सरकार को भेजी गई आधिकारिक सूचना

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

पांच मई से प्रस्तावित चार दिवसीय दौरा टला, सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

शिमला में 5 मई से प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चार दिवसीय दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन, दिल्ली से प्रदेश सरकार को इस बारे में आधिकारिक सूचना भेज दी गई है। राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा तैयारियों की शुरुआत के बीच यह निर्णय सामने आया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राष्ट्रपति का यह था कार्यक्रम
दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आरट्रैक), अटल टनल रोहतांग और आईआईटी मंडी का दौरा करना था। साथ ही राष्ट्रपति निवास, रिट्रीट भवन में उनका ठहराव प्रस्तावित था। उनके स्वागत के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया था और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी।

एसपीजी ने की थी तैयारी
कुछ दिन पहले एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने भी शिमला पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की थी और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसी के तहत राष्ट्रपति निवास में आम लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]