रामपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में चिट्टा और चरस बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रामपुर बुशहर
चील मोड़ के पास टैक्सी से चिट्टा बरामद
मुख्य आरक्षी पीयूष राज के नेतृत्व में डिटैक्शन सैल की टीम ने चील मोड़ के समीप खेखर में सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी की जांच के दौरान दो व्यक्तियों से कुल 15.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान विजेंद्र सिंह (26), निवासी गांव त्यावल (पोस्ट ज्यूरी), और विशाल (25), निवासी ज्यूरी, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के रूप में हुई। दोनों के विरुद्ध थाना कुमारसैन में मामला दर्ज किया गया है।
भद्राश में तीन व्यक्तियों से चरस की बरामदगी
अन्वेषणाधिकारी विशेष सैल शिमला के उपनिरीक्षक पुनीत शर्मा के नेतृत्व में भद्राश क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 3.110 किलोग्राम चरस बरामद की। इस मामले में डोला राम उर्फ कपिल (34), निवासी दुराह (कुल्लू), मुकेश ठाकुर, निवासी निरसू (रामपुर बुशहर) और विपिन कुमार (25), निवासी नेरी (देवनगर) को गिरफ्तार किया गया। थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जांच जारी, पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कही
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्ती अपनाई जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





