लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक, 5 मिनट का होगा भव्य नजारा

PARUL | 15 अप्रैल 2024 at 8:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अयोध्या में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दिन सूर्य की किरणों करीब पांच मिनट तक रामलला के मस्तक पर अभिषेक करेंगी। इस दिन जो भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आएंगे, उन्हें सुविधाजनक तरीके से दर्शन हो सकें, इसकी तैयारी की जा रही है।

श्री राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि रामनवमी के दिन भगवान के माथे पर दोपहर 12.16 बजे के करीब पांच मिनट के लिए सूर्य किरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी की सारी व्यवस्थाएं कर रहा है।

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर आज बैठक होगी। इसमें राम मंदिर निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूर्ण होने का प्रयास है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]