लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन में बिखरी प्रतिभाओं की चमक, विजेता हुए सम्मानित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का विस्तार जारी

नाहन : माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज, नाहन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन 2024-25 का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों की 12 डाइट (DIET) टीमों के लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध रूप से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमेशा से हिमाचल प्रदेश की प्राथमिकता रही है और इस दिशा में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं।

साक्षरता दर में उल्लेखनीय वृद्धि

मंत्री ने कहा कि राज्य की साक्षरता दर वर्तमान में 83% से अधिक है, जबकि 1971 में हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के समय यह केवल 7% थी। हालांकि, हाल के वर्षों में शिक्षा की गुणवत्ता में कुछ गिरावट देखी गई थी, जिसके चलते सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और छात्रों का सीखने का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है।

अध्यापकों की भूमिका और प्रशिक्षण पर जोर

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को केवल विषयों की जानकारी ही नहीं, बल्कि संस्कृति, सभ्यता, भाषा और रीति-रिवाजों की भी समझ होनी चाहिए, ताकि वे बच्चों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

मंत्री ने कहा कि किसी एक शिक्षण संस्थान से केवल एक शिक्षक को प्रशिक्षित करने की बजाय पूरे संस्थान के शिक्षकों को सामूहिक रूप से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, जिससे वे एक टीम के रूप में कार्य कर बेहतर परिणाम दे सकें।

नर्सिंग प्रशिक्षुओं की सेवाओं की सराहना

इस अवसर पर उन्होंने माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षु नर्सों की भी सराहना की और कहा कि इस संस्थान की नर्सें अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समापन समारोह के दौरान उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, एचपीएसआईडीसी के निदेशक रमेश देसाई, हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, शिक्षा उपनिदेशक रीता गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, एवं विभिन्न जिलों के डाइट अध्यापक व अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]