लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य सहकारी बैंक नैनीधार ने मृतक के आश्रित को दिया 2 लाख रुपए का लाभ

PARUL | 4 मार्च 2024 at 3:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए का लाभ कुमारी रितु पुत्री स्वर्गीय गंगा राम ग्राम कुफ़ोटी तहसील शिलाई जिला सिरमौर को प्रदान किया गया। गत दिन पहले उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया था। उनका सहकारी बैंक शाखा नैनीधार में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाता खोला गया था।

इस योजना के तहत मृतक के आश्रितों को बैंक द्वारा 2 लाख रुपए का बीमा लाभ प्रदान किया गया। बैंक प्रबंधक के अनुसार जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रुपये है। प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 436 रुपये है जिसे बीमाधारक के द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार बैंक खाते से एक किश्त में ही प्रत्येक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजना के तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको किसी तरह के मेडिकल टेस्‍ट की जरूरत नहीं होती है। बीमा पॉलिसी के सहमति पत्र में कुछ खास बीमारियों का जिक्र होता है, आपको घोषणापत्र में बताना होता है कि आप उन बीमारियों से ग्रसित नहीं हैं। अगर आपकी ये घोषणा गलत साबित होती है, तो आपके परिवार को इस स्‍कीम का लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा इस स्‍कीम में बीमा प्रीमियम के रूप में जमा रकम पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी लिया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें