हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
40वीं राज्यस्तरीय योगा व कल्चर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी का कोटड़ी व्यास स्कूल प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता 4 नवंबर से हमीरपुर जिले के नादौन में लड़कों और लड़कियों के वर्ग में आयोजित हुई थी।
सिरमौर ने जीता सिल्वर मेडल और ओवरऑल रनर अप का खिताब:इस प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में जिला सिरमौर की टीम ने आर्टिस्टिक योग और रिदमिक योग दोनों में सिल्वर मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही सिरमौर जिले को ओवरऑल सेकंड रनर अप के खिताब से भी नवाजा गया।इस शानदार उपलब्धि पर एडीईपीओ बीर सिंह और ऑफिस इंचार्ज अजय शर्मा ने टीम के कोच और इंचार्ज को विशेष बधाई दी।
स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में स्कूल सैक्रेटरी शशि गुप्ता ने कोच और खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल लगातार खेलों में रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहा है।
प्रिंसिपल रघुबीर तोमर और एचटी अदृश्य अहमद ने भी हर्ष और कोच धर्मेंद्र चौधरी को स्टेट लेवल पर इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य चतर चौहान, उर्मिल शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव, किरण कपूर, लता, ज्योति शास्त्री, किरण एलटी, सोमचंद और प्राइमरी स्टाफ उपस्थित रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





