लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 2 और 3 मई को सिरमौर प्रवास पर

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

HNN/ नाहन

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 2 मई और 3 मई को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है। राज्यपाल 2 मई को प्रातः 10:05 बजे माता श्री रेणुका जी के दर्शन करेंगे तथा झील की परिक्रमा करेंगे। इसके पश्चात 11:35 बजे राज्यपाल श्री रेणुका जी डैम साइट जाएंगे।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सांय 3 बजे रेणुका जी से प्रस्थान कर 5 बजे सर्किट हाउस नाहन पहूंचेंगे। राज्यपाल 3 मई प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस नाहन में जिला अधिकारियों की बैठक करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10:30 बजे सर्किट हाउस में ही काला आम चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में भाग लेंगे।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला प्रातः 11:50 बजे माँ बालासुंदरी गौ-शाला जाएंगे, इसके उपरान्त दोपहर 12:20 बजे आमवाला में वन विभाग की एस.एच.जी. के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल सांय 3:10 बजे माता बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर जायेंगे, इसके उपरांत सांय 3:40 बजे सुकेती फोसिल पार्क, सुकैती जायेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841