हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 1 से 3 अक्तूबर तक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे खेलकूद, धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
बिलासपुर
1 अक्तूबर: खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजेश धर्माणी 1 अक्तूबर को सुबह 11 बजे राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में जिला स्तरीय अंडर 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
2 अक्तूबर: सीर महोत्सव और सामाजिक कार्यक्रम
2 अक्तूबर को सुबह 6 बजे वे सीर महोत्सव के अवसर पर रुकमणि कुण्ड से पवित्र जल लाने की प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 7 बजे महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 7:30 बजे योग सत्र तथा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन सुबह 9:30 बजे वे सीर महोत्सव की शोभायात्रा में भी भाग लेंगे।
3 अक्तूबर: स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम
3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे वे सीर महोत्सव के तहत नागरिक अस्पताल घुमारवीं में आयोजित सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप में शामिल होंगे। इसके बाद वे महोत्सव में आयोजित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





