लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजस्व मंत्री ने टापरी ग्रीष्मकालीन महोत्सव में की शिरकत , मेला कमेटी को 3 लाख और स्थाई मंच का ऐलान

रिकांग पिओ

स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, बागवानी व कृषि को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर की उप-तहसील टापरी में आयोजित पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मेले की मेला कमेटी को 3 लाख रुपये देने और स्थाई मंच निर्माण की घोषणा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

संस्कृति संरक्षण में मेले और त्यौहारों की भूमिका

राजस्व मंत्री ने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किन्नौर अपनी विशिष्ट वेशभूषा, खानपान और परंपराओं के लिए जाना जाता है। कठिन जीवनशैली के बावजूद यहां के लोग अपनी संस्कृति से गहराई से जुड़े हैं और मेलों के माध्यम से यह विरासत अगली पीढ़ियों तक पहुंच रही है।

भाईचारे और मनोरंजन का माध्यम हैं मेले

उन्होंने कहा कि जनजातीय जिलों में भौगोलिक कठिनाइयों के चलते मेले आपसी भाईचारे को बढ़ाने और मानसिक तनाव दूर करने का प्रमुख साधन हैं। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए।

बागवानी और कृषि को मिलेगी मजबूती

बागवानी मंत्री ने बताया कि राज्य और किन्नौर जिले में बागवानी व कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयोगशालाएं और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। पूह उपमंडल में सब्जी मंडी निर्माण की घोषणा भी की गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

समारोह में एसडीएम निचार नारायण सिंह चौहान, किनफेड अध्यक्ष चंद्र गोपाल, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]