जिला सिरमौर के राजगढ़ में 12 सितंबर को रोजगार कार्यालय नाहन की ओर से ब्लू स्टार कंपनी के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इसमें 80 ऑपरेटर पद भरे जाएंगे।
नाहन
12 सितंबर को भर्ती शिविर का आयोजन
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में 12 सितंबर 2025 को भर्ती शिविर होगा। यह शिविर ब्लू स्टार लिमिटेड, रामपुर जटान, कालाअंब में उपलब्ध 80 ऑपरेटर पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 से 23 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के रूप में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर ट्रेड के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा और यदि हो तो अनुभव प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। इसके अतिरिक्त इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आसानी से प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





