राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर योग शिविर और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न क्लबों के सहयोग से सक्रिय भागीदारी की।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
योग शिविर से मिली जागरूकता
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष आकर्षण योग शिविर रहा। विद्यार्थियों को विभिन्न आसनों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्रो० नवीन शर्मा ने योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल का आधार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभिन्न क्लबों की भागीदारी
स्पोर्ट्स क्लब के नेतृत्व में इको क्लब, ऊर्जा क्लब, एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब, आपदा प्रबंधन और रेड क्रॉस क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रशासन और शिक्षकों का सहयोग
आयोजन के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग और कार्यालय कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर छात्रों को खेलों और योग के महत्व पर प्रेरित किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





