ऊना के राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ हुआ। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों-शिक्षकों को हरा-भरा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
स्वयंसेवियों ने किया पौधारोपण
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, इको क्लब और रोड सेफ्टी क्लब के स्वयंसेवियों ने स्वर्ग धाम परिसर चौकीमन्यार में पौधे रोपे। इस दौरान प्रत्येक पौधे को एक नाम समर्पित किया गया, ताकि प्रकृति के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी और भावनात्मक जुड़ाव स्थापित हो सके।
प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने संबोधन में वृक्षों की भूमिका को पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
उत्साह और सहभागिता
कार्यक्रम में प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी और प्रो. नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे। शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाया और सतत विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को उजागर किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group