ऊना/वीरेंद्र बन्याल
छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स और प्लेसमेंट की दी गई जानकारी
राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में करियर एवं काउंसलिंग सेल और आईक्यूएसी द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय करियर निर्माण, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान, अंब से रमेश ठाकुर को आमंत्रित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ने पर दिया गया जोर
मुख्य वक्ता रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से शत-प्रतिशत रोजगार की संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान कई प्रकार के व्यवसायिक व कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें सफल होने वाले छात्रों को उद्योगों में सीधा प्लेसमेंट दिया जाता है। उन्होंने युवाओं से इन कोर्स में भाग लेने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिली प्रेरणा, आत्मनिर्भरता की दिशा में मिला मार्गदर्शन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रो. कविता कौशल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल शैक्षणिक चेतना विकसित होती है, बल्कि वे व्यवसायिक रूप से भी सशक्त बनते हैं। उन्होंने छात्रों को बदलते समय के साथ अपने कौशल में निरंतर सुधार करने की सलाह दी।
शिक्षक व कर्मचारी वर्ग की उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह, डॉ. शगुन डोगरा, प्रो. प्रवीण शर्मा, प्रशासनिक कर्मचारी राकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ लिपिक दिनेश, अमन व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group