लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रजाणा में दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख

SAPNA THAKUR | Feb 12, 2022 at 10:02 am

HNN/ संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया।‌ बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी वहां आटा चक्की व दुकान भी थी। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल मे रखा सारा सामान राख हो गया और ग्रामीणों के अनुसार करीब 4 लाख का नुक्सान हुआ।‌

आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है और इलाके मे आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नही पंहुचे।

आग शॉर्ट सर्किट से लगी, हालांकि इस बारे पुलिस तहकीकात कर रही है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841