लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवा मतदान अधिकारियों के जिम्मे होगा भरगांव मतदान केंद्र

Published ByAnkita Date May 31, 2024

HNN/ मंडी

मंडी सदर विधानसभा के भरगांव मतदान केंद्र में मतदान करवाने की पूरी जिम्मेदारी युवा मतदान अधिकारियों के कंधों पर होगी। निर्वाचन आयोग ने युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए युवा मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। मंडी जिला में प्रत्येक विधानसभा का एक पोलिंग बूथ युवा मतदान कर्मियों के हवाले होगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी सदर विधानसभा का भरगांव मतदान केन्द्र युवा मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित होगा। इसमें माप तोल विभाग के सहायक नियंत्रक गौरव चड्डा पीठासीन अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी सहायक पीठासीन अधिकारी और जेबीटी अध्यापक विनय कुमार और जूनियर ड्राफ्ट्समैन जितेन्द्र मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पीठासीन अधिकारी गौरव चड्डा ने कहा कि वह पहली बार चुनाव ड्यूटी करने जा रहे हैं और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह काफी उत्सुक हैं। मतदान पूरी निष्पक्षता के साथ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के इस महापर्व में हम सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने खास कर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह एक जून को अवश्य मतदान करें और एक जिम्मेदार नागरिक बन कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841