लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मोगीनंद स्कूल में नशा विरोध और यौन उत्पीड़न रोकथाम पर हुई मासिक बैठक, हायर एजुकेशन उपनिदेशक ने दो प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव और यौन उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर उपनिदेशक हायर एजुकेशन हिमेन्द्र बाली ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और स्कूल में दो नई प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी किया।

नाहन / मोगीनंद

छात्रों को नशे से दूर रहने के दिए सुझाव
बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने की, जबकि हिमेन्द्र बाली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से सावधान करते हुए इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी ग्रोथ पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यौन उत्पीड़न की रोकथाम और छात्र सुरक्षा पर ज़ोर
बैठक में यौन उत्पीड़न रोकथाम और छात्र सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई। संबंधित जिम्मेदार प्रभारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और जागरूकता के लिए जरूरी कदमों पर बातचीत की।

दो अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ
इस अवसर पर उपनिदेशक हिमेन्द्र बाली ने स्कूल में दो नई प्रयोगशालाओं — आभासी वास्तविकता और कंप्यूटर लैब — का उद्घाटन किया। कंप्यूटर प्रयोगशाला विशेष रूप से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए तैयार की गई है।

ब्लू स्टार कंपनी ने दिए आधुनिक कंप्यूटर
कंप्यूटर लैब के लिए ब्लू स्टार एसी कंपनी द्वारा विद्यालय को आधुनिक कंप्यूटर डोनेट किए गए हैं। इस योगदान के लिए स्कूल प्रशासन ने कंपनी का आभार व्यक्त किया।

शिक्षक प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में विभिन्न विभागों के प्रभारी शिक्षकों ने भी भाग लिया, जिनमें देवराज ठाकुर, रेखा ठाकुर, शालिनी अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल और वंदना कुमारी प्रमुख रहे। सभी ने विषयगत विचार साझा किए और जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

अब ज़रूरत इस बात की है कि छात्रों के मन में जागरूकता को व्यवहार में बदलने के प्रयास निरंतर जारी रहें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]