मेडिकल स्टोर से बरामद हुई प्रतिबंधित नशीली गोलियों की खेप, संचालक गिरफ्तार

HNN / ऊना

जिला मुख्यालय ऊना के एक मेडिकल स्टोर से पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिला मुख्यालय के एक मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा किया जा रहा है।

इसके बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर में अचानक दबिश देकर मौके से 23750 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की। जब पुलिस ने संचालक से पूछताछ की तो वह चुप हो गया। पुलिस ने स्टोर संचालक मुकेश शर्मा निवासी कुरियाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी नशीली दवाइयों की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई कर रहा था। मामले की पुष्टि एसपी प्रवीण धीमान ने की है।


Posted

in

,

by

Tags: