लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू हो गए हैं निष्ठुर और संवेदनहीन, चंबा मेडिकल कॉलेज में युवक को मां के इलाज के लिए बेचनी पड़ीं सोने की बालियां : जयराम ठाकुर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 अप्रैल 2025 at 7:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा/डलहौजी

भाजपा कार्यकर्ताओं के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना

जनता के दुख दर्द से दूर हो चुकी है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डलहौजी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतने निष्ठुर और संवेदनहीन हो गए हैं कि जनता के दर्द को न तो देख पा रहे हैं और न ही सुन पा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वृद्ध मां के इलाज के लिए बेटे को गिरवी रखनी पड़ीं सोने की बालियां
जयराम ठाकुर ने चंबा मेडिकल कॉलेज की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हिमकेयर कार्ड न चलने के कारण एक बेटे को अपनी मां की पित्त की पथरी के ऑपरेशन के लिए सोने की बालियां गिरवी रखनी पड़ीं। अगर सरकार ने हिमकेयर योजना को सही से जारी रखा होता तो यह स्थिति नहीं आती।

चंबा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के सामान के लिए दी गई लिस्ट
उन्होंने बताया कि मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर ने ऑपरेशन के सामान की लिस्ट बेटे के हाथ में थमा दी और कहा कि कार्ड नहीं चलेगा, सामान बाजार से लाना होगा।

अस्पतालों में भी वसूले जा रहे पैसे
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति यह हो गई है कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की जगह पर्ची के भी पैसे वसूले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।

दिव्यांगों और आंदोलनकारियों से भी नहीं हो रही हमदर्दी
उन्होंने कहा कि राज्य सचिवालय के बाहर नौकरी की मांग कर रहे दृष्टि दिव्यांगों के साथ भी सरकार का व्यवहार बेहद अमानवीय है। इनके ऊपर लाठियां भांजी जा रही हैं और एक दिव्यांग व्यक्ति खाई में गिरकर घायल हो गया है। फिर भी मुख्यमंत्री ने उसका हाल-चाल तक नहीं पूछा।

जनता की आवाज को दबा नहीं पाएगी सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहकर भी जनता के लिए लड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता की आवाज बनकर उनके बीच जाएं। उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से बेहद नाराज है और अगर आज चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस को 10 सीटें भी नसीब नहीं होंगी।

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश देख हुए अभिभूत
पूर्व मुख्यमंत्री ने डलहौजी के तेलका में आयोजित सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश की सराहना की। उन्होंने सभी से पार्टी को मजबूत करने और जनता के हक की लड़ाई लड़ने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]