लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान- सुनील चौहान

Ankita | 19 फ़रवरी 2024 at 8:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कि पिछले साल आई आपदा के कारण हुए भारी नुकसान के बावजूद भी हिमाचल के मुख्यमंत्री ने एक संतुलित और विकासशील बजट 58,444 करोड़ का पेश किया है। जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और सभी को राहत पहुंचने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए करीब 4317 करोड़, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत के लिए 5890 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 3415 करोड़ का प्रावधान किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ठाकुर सुनील चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज से जुड़े जन प्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, मिडे मिल वर्कर, वाटर कैरियर, मल्टीपरपज वर्कर, पंप ऑपरेटर, पंचायत चौकीदार, राजस्व चौकीदार, लंबरदार, एसएमसी शिक्षकों व आईटी शिक्षकों के वेतनमान में भी बढ़ोतरी की है

इसके बाबजूद बीजेपी नेता बजट के बारे में अनाप शनाप ब्यान बाजी कर रहे है जो निन्दनीय है। सुनील चौहान का कहना है बजट इतना विकासशील होने के बाबजूद बीजेपी नेता बोखला गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कितना ही अच्छा काम करे परन्तु बीजेपी नेताओं को तो विरोध करना है।

उन्होंने कहा कि बजट जनता के ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बीजेपी नेताओं को बजट पर बोलने का हक नही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बारिश में कम से कम 10 हजार करोड़ का नुकसान हिमाचल में हुआ परन्तु मुख्यमंत्री व उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से हिमाचल को नुकसान से उभारा और हिमाचल को पटरी पर लाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें