HNN / मनाली
बर्फबारी होने के बाद हिमाचल में सैैलानियों का आना लगातार जारी है। सबसे ज्यादा मनाली में सैैलानियों की संख्या देखने को मिली है। यहाँ बर्फ के बीच पर्यटक सोलंगनाला में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इतना ही नही मनाली आने वाले पर्यटक माता हिडिंबा मंदिर में भी जरूर पहुंच रहे है। जिसके चलते मंदिर में रोज पर्यटको की लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई है।
यहाँ रोज बड़ी संख्या में पर्यटक माता हिडिंबा के दर पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मनाली से सोलंगनाला और माता हिडिंबा मंदिर के लिए जाने वाली सड़कों पर जाम लग रहा है। ऐसे में पर्यटकों के उमड़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
उधर, पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि सैैलानियों को किसी तरह की परेेेशानी न हो इसके लिए पुलिस को जगह-जगह पर तैनात किया गया है।