लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 के ऑडिशन संपन्न, कलाकारों ने नृत्य और संगीत में बिखेरे रंग

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय ऑडिशन सोमवार को अंब कॉलेज सभागार में संपन्न हुए। ऊना सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने नृत्य, संगीत और लोक कलाओं में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर चयन समिति को प्रभावित किया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक अंब मैदान में किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ 14 नवंबर को भव्य शोभायात्रा और माता श्री चिंतपूर्णी की पावन ज्योति की स्थापना के साथ किया जाएगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में प्रदेश और देश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तैयारियाँ अंतिम चरण में
उपायुक्त ने कहा कि आयोजन को सफल और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सभी टीमें अपने दायित्वों को गति से निभा रही हैं ताकि महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भव्यता और सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन सके।

पहले संस्करण की रही शानदार सफलता
पिछले वर्ष सितंबर 2024 में आयोजित माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का पहला संस्करण बेहद सफल रहा था। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित किया बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर में अपनी विशिष्ट पहचान भी बनाई थी। आस्था, लोक-संस्कृति और परंपरा का यह संगम अब पूरे प्रदेश की पहचान बन गया है।

जनसहभागिता बनेगी आयोजन की शक्ति
विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सांस्कृतिक अस्मिता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशन में इस बार आयोजन में जनसहभागिता को और अधिक व्यापक स्वरूप दिया जा रहा है ताकि यह उत्सव समाज को जोड़ने वाला एक सशक्त मंच बन सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]