HNN/ नाहन
सिरमौर जिला के माजरा में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का शिलान्यास केन्द्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 8 मई को करेंगे। विधायक एंव पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी प्रदान की है।
डा. बिन्दल ने एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की स्वीकृति के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सिरमौर जिला खेल गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहा है और हमारे होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और सिरमौर का नाम रोशन किया है।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है ताकि हमारे खिलाड़ियों को ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्तर पर नाहन में शानदार इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है।