HNN / ऊना
जिला ऊना में मां-बेटी की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रवासी परिवार ने रात को बिहार का एक पारंपरिक पकवान खाया था। इसके बाद आधी रात को मां- बेटी की तबियत बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई।
हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है, विसरा जांच के लिए आर एफ एस एल धर्मशाला को भेजा गया है। अब वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मां-बेटी की मौत से पर्दा उठेगा।
उधर, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को श्रुति का शव गैलरी में फर्श पर रखा हुआ मिला था। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।