HNN/बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ गलत हरकतें की और बलात्कार करने की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि वह सुबह मंदिर गई थी और मंदिर से वापस आते समय गांव के एक व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकतें की और बलात्कार की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि वह मुश्किल से भाग कर अपने घर पहुंची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और उसकी जान को खतरा है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।