लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 सितंबर 2025 at 5:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी, भरवाईं परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

अभियान में सक्रिय भागीदारी
नेहरू युवा केंद्र ऊना और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान में करीब 60 छात्र-छात्राओं ने प्रांगण में सफाई श्रमदान किया। गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें सभी को स्वच्छता का महत्व समझाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अध्यक्षता और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की। कॉलेज की प्राचार्या रितु जसवाल मुख्य अतिथि रहीं, जबकि एनएसएस प्रभारी डॉ. विनोद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

क्विज़ की जानकारी
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज़ के बारे में बताया और 50 से अधिक छात्रों को ऑनलाइन क्विज़ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह राष्ट्रव्यापी क्विज़ 15 अक्टूबर तक मेरा भारत पोर्टल पर आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10,000 युवाओं को सरकार सम्मानित करेगी।

वैकल्पिक शीर्षक:

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]