लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकीमन्यार स्थित राजकीय महाविद्यालय में संस्कृति क्लब द्वारा प्रतिभा खोज 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान गायन, नृत्य, मिमिक्री, वाद-विवाद, डिक्लेमेशन, निबंध लेखन, चित्रकला, नारा लेखन, मेहंदी और फोटोग्राफी सहित कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य ने छात्रों को दी प्रेरणा
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।

निष्पक्ष मूल्यांकन और सफल आयोजन
शिविर का समन्वयन डॉ. सुमन डोगरा द्वारा किया गया, जबकि प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह और प्रो. नवीन शर्मा ने निर्णायक मंडल में रहकर निष्पक्ष मूल्यांकन किया। इस अवसर पर अधीक्षक राकेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार, अमन सहित कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।

भविष्य में भी जारी रहेंगे ऐसे आयोजन
महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]