HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां माथा टेकने पहुंचते हैं।
दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से यहां श्रद्धालु मां का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं और माता के चरणों में लाखों-करोड़ों का चढ़ावा भी अर्पित करते हैं।
इतना ही नहीं मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु वहां नकदी सहित सोना-चांदी भी मां के चरणों में अर्पित करते हैं। बता दें चिंतपूर्णी मंदिर में दिल्ली से आए श्रद्धालु देवेन्द्र भल्ला यहाँ पहुंचे और उन्होंने माँ को 35 किलोग्राम चांदी का छत्र भेंट किया।
जानकारी अनुसार, श्रद्धालु देवेन्द्र भल्ला मनोकामना पूरी होने पर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे थे। बता दें बाजार में इस छत्र की कीमत 30 से 35 लाख रुपए के बीच में बताई जा रही है।