Himachalnow / कुल्लू
प्रशासन की मुस्तैदी से त्वरित राहत कार्य, प्रभावित परिवारों को मिला मदद का भरोसा
तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के बाद प्रशासन की सक्रियता और मुस्तैदी ने प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत दी। बुधवार को करोड़ों की संपत्ति के नुकसान और काष्ठकुणी शैली के मकानों के जलने के बाद प्रशासन ने राहत कार्यों को त्वरित रूप से अंजाम दिया।
आज उपायुक्त कुल्लू, तोरूल एस. रवीश, ने गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और राहत कार्यों के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।
राहत कार्य और सहायता :
उपायुक्त ने सभी प्रभावित परिवारों को रेडक्रॉस की ओर से 50,000 रुपये प्रति परिवार की वित्तीय सहायता प्रदान की। इसके अलावा, आवश्यक खाद्य सामग्री, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट और तिरपाल जैसी जरूरी वस्तुएं भी वितरित की गईं।
प्रभावितों का आभार:
स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को घटना की सूचना मिली, एसडीएम बंजार सहित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और देर रात तक राहत कार्यों में जुटे रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस तत्परता के लिए उपायुक्त को धन्यवाद दिया।
तांदी गांव के इस कठिन समय में प्रशासन की भूमिका ने प्रभावित परिवारों को न केवल मदद पहुंचाई , उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव सहायता करेगा।