लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली में कपड़े की दुकान में भड़की आग, लाखों का हुआ नुकसान

Published ByPARUL Date Jan 15, 2024

HNN/मनाली

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के मनु मार्किट में आगजनी की एक घटना पेश आई है। जहां एक कपड़े की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड में पीड़ित दुकानदार गौरव शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय सोहन लाल शर्मा को लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते कल देर शाम मनु मार्किट में एक कपड़े की दुकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद दुकानदार गौरव शर्मा ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

अग्नि शमन प्रभारी प्रीतम सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकान मालिक की लगभग 8 लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841