लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली में ओडिशा के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Published ByPARUL Date Feb 27, 2024

HNN/मनाली

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ओडिशा के 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चंदन महंतो पुत्र परमेश्वर महंतो गांव बागड़िया डाकघर भोडिया तहसील समयकुंडा जिला मयूरगंज, ओडिशा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन महंतो अपने दोस्त शंभू और सुनील के साथ मनाली घूमने आया था। इस दौरान रात को अचानक ही उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसके दोस्त उसे उपचार के लिए मनाली के अस्पताल ले गए। जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद पुलिस की मृतक के परिजनों से फोन पर बात हुई और शव को उसके दोस्त सुनील मोहीपात्रा को सौंप दिया।

फिलहाल युवक की मौत का कारण दिल का दौरा माना जा रहा है। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841