लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली में आग की भेंट चढ़े 10 खोखे, लाखों का हुआ नुक्सान

Published ByAnkita Date Jan 25, 2024

HNN/ मनाली

जिला कुल्लू के मनाली में माता हिडिंबा मंदिर के समीप भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है, जहां 10 अस्थायी खोखे आग की भेंट चढ़ गए। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं इस अग्निकांड में पीड़ितों को करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार पुत्र टेक चंद, आशा कुमारी पुत्री धर्म चंद, कला देवी पत्नी पूर्ण चंद, मितू, यश पाल पुत्र उत्तम राम सभी निवासी गांव ढुंगरी, राजा पुत्र देवी सिंह गांव चचोगा, बबली देवी पुत्री उत्तम राम, मनोहर लाल पुत्र संत राम, बबीता देवी पत्नी जीतू, विशाल पुत्र राजू निवासी गांव ढुंगरी के खोखे में अचानक ही चिंगारी सुलग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सभी खोखों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक खोखे तथा उनमें रखा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841