HNN/ हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि मकान में आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। मामला थाना क्षेत्र सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत खनौली के तरपोहल गांव का है।
यहां पांच कमरों के मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। लोगों ने जब मकान से धुआं उठता देखा तो परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया जो कि कांगड़ा गए हुए थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद परिवार वापस लौट आया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। ऐसे में संजीव रांगड़ा पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह रांगड़ा का परिवार बेघर हो गया है। आगजनी की भेंट फर्नीचर, घरेलू सामान, खाद्य पदार्थ व बर्तन भी चढ़ गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group