HNN/मंडी
करसोग जल शक्ति विभाग मंडल ने मई 2022 से पहले के पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वाले लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी किया है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पेयजल सुविधा पहली अक्तूबर से बंद कर दी है। जल शक्ति विभाग को इन उपभोक्ताओं से लगभग 47 लाख रुपये लेने हैं।
नोटिस में उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में पानी के बकाया बिलों के भुगतान का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद भी अगर पानी के बिल जमा नहीं किए जाते हैं तो कनेक्शन बिना किसी अग्रिम सूचना के काट दिया जाएगा। जल शक्ति विभाग ने सभी पंचायतों में संबंधित वाटर गार्ड के माध्यम से पानी के बिलों के साथ ही नोटिस भी जारी कर दिए हैं।
जल शक्ति विभाग करसोग मंडल के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि वर्ष 2022 से पहले के बकाया बिलों के भुगतान के लिए लोगों को अंतिम मौका दिया गया है। बिल जमा न करवाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। सैंकड़ों उपभोक्ताओं के बिल की राशि 10 हजार से अधिक लंबित चल रही है।