HNN/मंडी
जोगिंद्रनगर में विद्युत मंडल के 61 हजार उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर से पहले अपने विद्युत मीटर को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। इसके लिए विद्युत मंडल के अधिशासी अभियंता कार्यालय ने लडभड़ोल, चौंतड़ा, पधर, बरोट, जोगिंद्रनगर और मकरीड़ी के उपभोक्ताओं से अपील की है ।
इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को वित्तीय लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी अपने विद्युत मीटर को आधार से लिंक करवाना होगा। विद्युत बोर्ड की नई योजनाओं के तहत उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन इसके लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है।
विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पूर्ण चंद ने बताया कि यह आदेश सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। इसके लिए प्रत्येक उपमंडल में चार से पांच विद्युत कर्मियों की तैनाती की गई है, जो उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी करेंगे। 20 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।