HNN/मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शिवा बदार सड़क मार्ग पर न्यूल के पास एक मालवाहक जीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, जिसमें चालक ठाकुर दास (32) की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक ठाकुर दास मंडी सरोआ में सामान छोड़कर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह जीप लेकर घर के समीप पहुंचा, तभी जीप अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है और परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाएगी।