लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में जाल में फंसी मादा तेंदुआ को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Published ByNEHA Date Oct 3, 2024

HNN/मंडी

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के तहत वनमंडल उरला के सझेड़ गांव में एक मादा तेंदुआ लोगों के बिछाए जाल में फंस गई। यह जाल लोगों ने खेतों की तरफ आने वाले जंगली जानवरों के लिए लगाया था। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया।

वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से मादा तेंदुआ को बेहोश किया और मेडिकल परीक्षण किया। जांच में मादा तेंदुआ पूरी तरह से तंदरुस्त पाई गई और जाल से कोई जख्म नहीं हुआ। केवल शरीर पर कुछ निशान पड़े थे। इसके बाद मादा तेंदुआ को प्राथमिक उपचार दिया गया।

डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने बताया कि नियमानुसार जांच पड़ताल के बाद मादा तेंदुआ को रात 9:00 बजे सुनसान जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों के लिए जाल न लगाएं और उनकी सुरक्षा में सहयोग करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841