हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट के 24 होनहार विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय के 11 छात्र-छात्राएं अंडर-19 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो और कुराश में जिला स्तर पर विजेता रहे हैं, जिसके फलस्वरूप वे राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी तरह, अंडर-14 वर्ग के 13 विद्यार्थी भी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जूडो, बॉक्सिंग और कुश्ती में विजय हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
मंडियाघाट की छात्राओं ने जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 छात्राओं ने बॉक्सिंग में विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया, जबकि ताइक्वांडो व जूडो में उपविजेता ट्रॉफी जीती।
अंडर-14 छात्राओं ने जूडो में विजेता और कुश्ती में उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, अंडर-14 छात्रों ने बॉक्सिंग व जूडो में उपविजेता ट्राफियां हासिल कीं।
राज्य स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में आस्था, अर्चित, श्रुतिका, तमन्ना, समृद्धि, रौनक, प्रियंका, आकृति और सोनाक्षी शामिल हैं।
जबकि अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी, सोनाक्षी, किंजल, स्मृति, नव्या, सोनाक्षी चौहान, अंकुश, अंशित, प्रतीक, अंशित कुमार, वंश शर्मा, ध्रुव और विनीत शामिल होंगे।
प्रधानाचार्य भाग सिंह ने सभी बच्चों को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस सफलता का पूरा श्रेय डीपी नीलम ठाकुर और पीटीआई अनिल बनियाल के कुशल मार्गदर्शन को दिया। एसएमसी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने भी सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





