लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भूकंप से दहला उत्तर भारत, नाहन मे भी महसूस किए गए झटके

Ankita | 21 मार्च 2023 at 10:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भूकंप का केंद्र काला फगन अफगानिस्तान से 90 किलोमीटर दूर

सीस्मोलॉजी विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार करीब रात 10:17 पर भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान में भूकंप से धरती दहल उठी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन में भी भूकंप के झटके करीब रात10:25 के आसपास महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश पंजाब और एनसीआर दिल्ली सहित हरियाणा में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है हिमाचल में यह झटके रिक्टर स्केल पर 4.2 के आस पास आंके गए हैं। और जहां इसका केंद्र रहा उसके आसपास इसका रिक्टर स्केल 7.7 था।हालांकि अभी तक कोई जानी नुक्सान की जानकारी तो नहीं मिल पाई है। मगर भूकंप के तेज झटकों के बाद पूरे उत्तर भारत में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 8 किलोमीटर नीचे रहा।

पंजाब हिमाचल और एनसीआर में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग खुले मैदान की ओर आ गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस भूकंप की बाबत गूगल ने सबसे पहले अपडेट दिया था। भूकंप के झटके रह-रहकर महसूस किए जा रहे हैं। हिमाचल में कुल्लू, शिमला, नाहन, सोलन आदि जिलों में काफी तेज झटके महसूस किए गए।

यदि भू वैज्ञानिकों की माने तो रह-रहकर आने वाले भूकंप के झटके खतरनाक भी रहते हैं। बरहाल बने रहे हिमाचल नाऊ न्यूज़ के साथ हम आपको इस खबर पर लगातार अपडेट देते रहेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]