लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में लें भाग- एडीसी

PRIYANKA THAKUR | Feb 12, 2022 at 12:11 pm

HNN / धर्मशाला

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक चलने वाली प्रतियोगिता भारत के चुनाव आयोग की स्वीप द्वारा आयोजित की गई है जो सभी आयु समूहों के लिए सुलभ है।


एडीसी ने बताया कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता तथा इन प्रतियोगिता हेतू निम्न तीन प्रतियोगिता श्रेणियां जैसे संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी तथा शौकिया श्रेणी हैं।

एडीसी बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागीसभी नियमों और दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद और विवरण के साथ 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां(प्रतियोगिता और श्रेणी का नाम जिसके लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है का ई-मेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा ई-मेल कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।

उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, स्कूल व कॉलेज के छात्र/छात्राओं, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों एवं नागरिकों से आहवा्न किया है कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841