लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपा नेता व पूर्व प्रधान के घर से पकड़ा बड़ा शराब का जखीरा

Shailesh Saini | 31 जुलाई 2023 at 9:07 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पहले भी कई बार पकड़ी गई है शराब, एक बड़े पुलिस अधिकारी पर भी गाड़ी से हिट करने का था मामला, अब होगा गिरफ्तार

HNN/ नाहन

सिरमौर की पावंटा पुलिस एसआईयू टीम के द्वारा आखिर लंबे अरसे बाद शराब माफिया को बड़े जखीरे के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू के द्वारा पूर्व प्रधान तथा पूर्व पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष भाजपा मंडल नाहन अमर सिंह के घर से 78 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि शातिर माफिया लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करता है यही नहीं पूर्व में नाहन में रहे एक बड़े पुलिस अधिकारी पर भी दोसड़का में नाके के दौरान गाड़ी से हिट करने का मामला भी दर्ज हुआ था। हालांकि जिस नेता का हाथ यह अपने सर पर बताता था उस नेता ने काफी पहले माफिया से कन्नी भी काट ली है

बता दें कि माफिया के द्वारा बड़े ही फिल्मी अंदाज में यह शराब का जखीरा छुपा कर रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया ने अपने बेडरूम के साथ बने टॉयलेट के पीछे एक गुप्त गोदाम बना रखा था। एसआईयू को जो इनपुट मिला था उसके बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस गोदाम तक पहुंच पाई। एसपी रमन कुमार मीणा तथा डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर के द्वारा इस टीम में सबसे काबिल पुलिस जवानों को शामिल किया गया था।

गुप्त गोदाम के चेंबर में छुपा कर रखे गए शराब के बड़े जखीरे को देखकर एसआईयू पुलिस टीम के भी होश उड़ गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी मगर जो जानकारी पुख्ता तौर पर मिली है उसके अनुसार 78 पेटी शराब की जो चंडीगढ़ फॉर सेल थी वह बरामद की गई । अब यदि यह सारी की सारी शराब फॉर सेल चंडीगढ़ निकलती है तो पुलिस द्वारा माफिया को गिरफ्तार भी करना होगा।

असल में इस पूर्व प्रधान पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी तो वही जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा के द्वारा माफिया पर शिकंजा भी कर दिया था। बता दें कि इस जखीरे को बरामद करने में भी जिला पुलिस कप्तान की योजना कारगर रही। पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया है कि यह माफिया बहुत दूर-दूर तक होम डिलीवरी सिस्टम भी देता था। यही नहीं पुलिस को भाजपा नेता होने का रौब दिखाकर उन्हें ट्रांसफर की धमकियां भी दिया करता था।

उधर डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमर सिंह निवासी कोलर के गांव के घर में एक गुप्त चेंबर में छुपा कर रखी गई फॉर सेल चंडीगढ़ शराब की 78 पेटी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से शराब किससे और किसे बेचने के लिए लाई गई थी इसको लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]