Himachalnow / बद्दी
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में सोमवार तड़के एलपीजी सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर फटने से मकान के दो कमरे पूरी तरह ढह गए। मलबे में दबने से सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल काठा में भर्ती कराया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि रसोई गैस के रिसाव के कारण पूरे कमरे में गैस भर गई थी। सुबह करीब 4:00 बजे अचानक धमाका हुआ, जब परिवार के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे। धमाके के समय कमरे में पति-पत्नी, दो बच्चियां और उनका भाई मौजूद थे। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एएसपी अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और प्राथमिक कार्रवाई की जा रही है।