HNN/ मनाली
कुल्लू जिला के मनाली में ब्यास नदी किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव किसका है और यहां कैसे आया इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लिहाजा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मनाली के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्यवाही शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वोल्वो बस स्टैंड के पास ब्यास नदी किनारे स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। लिहाजा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का दौरा किया गया। इस दौरान पाया गया कि उक्त शव का मुंह गल चुका था।
जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव के बारे में पूछताछ की तो कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए शव गृह में रखवाया।